Gangrel Dam – गंगरेल बाँध – छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे चौड़ा बांध – गंगरेल बांध, जिसे मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है। धमतरी की शान कहे जाने वाला यह बांध बिजली उत्पादन और पेयजल आपूर्ति का भंडार है।
Gangrel Dam – Mini Goa of Chhattisgarh – गंगरेल बाँध धमतरी:  छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले में स्थित है, यह बांध महानदी पर बनाया गया है और इसे रविशंकर बाँध के नाम से भी जाना जाता है। 
 
इस स्थान को छत्तीसगढ़ का गोवा या मिनी गोवा भी कहा जाता है। यह पिकनिक के दृष्टिकोण से बहुत ही मनमोहक स्थान है। 
यह बाँध धमतरी से लगभग 11 -12 की.मी. की दुरी में स्थित है, यह स्थान धमतरी शहर से गाँव की ओर है इसलिए यहाँ से आगे केवल गाँव ही मिलेंगे ना की कोई राष्ट्रिय राजमार्ग। 
 
इस बाँध को सबसे लम्बा ( चौड़ा ) बांध माना जाता है क्यूंकि महानदी की चौड़ाई छत्तीसगढ़ की नदियों में सबसे अधिक है।
 
 

Gangrel Dam – Mini Goa of Chhattisgarh

 

Gangrel Dam – गंगरेल बाँध

Gangrel Dam – Mini Goa of Chhattisgarh – गंगरेल बाँध धमतरी  में  लगभग 15000 क्यूसेक पानी है जिससे बिजली का उत्पादन किया जाता है।  इस बाँध में 14 गेट है ।
इस पानी के भंडार से धमतरी , रायपुर एवं  दुर्ग-भिलाई के सिंचाई को बहुत सहायता मिलती है, साथ ही साथ यह पेयजल की आपूर्ति का मुख्य संसाधन भी है।
इस सुंदर बांध ने आस-पास के गांवों के लोगों की आजीविका बढ़ा दी है। नदी के आसपास के जंगल और गांवों की झलक देखते बनती है ।
शहर से दूर इस जगह में सुकून से रहा जा सकता है और प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है ।
Gangrel Dam - Mini Goa of Chhattisgarh - गंगरेल बाँध धमतरी
Gangrel Dam – Mini Goa of Chhattisgarh – गंगरेल बाँध धमतरी में  छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा संचालित रिसोर्ट भी है जिसका  online  द्वारा  या फिर स्थानीय कार्यालय से बुक किया जा सकता है।
रिसॉर्ट के आसपास कांस्य प्रतिमाओं के माध्यम से आदिवासी जीवन की कला और परंपरा को दर्शाया गया है।

Leave a Comment