अंग्रेजी में वाक्य कैसे बनाये – Golden Rules: आज के अध्याय में आज हम जो पढेंगे वो बहुत ही महत्वपूर्ण है , हम जो भी अपनी जिंदगी में बोलचाल के लिए या लिखने के लिए य जिस भी तरह से हम वाक्यों का प्रयोग करते है वो कितने प्रकार के होते है और वो क्या है ये जानेंगे ।
हम जो भी अपनी भाषा में बोलते है वो 17 प्रकार से ही बोल सकते है , कहने का मतलब है की 17 तरह से ही हम वाक्यों का निर्माण करके एक भाषा बना सकते है । इसलिए इसे Golden Rules का नाम दिया है हमने । तो आइये इसे जाने और अपनी भाषा को English में परिवर्तित करे ।
हमेशा की तरह यही कहूँगा की आज जो हमने सिखा उसका अभ्यास करे और घर पर ही बोले , बोलते समय
ध्यान रखें की आवाज जोर से हो ताकि आपका संकोच खत्म हो जाये । इसी अनुसार स्वयं से वाक्य बनाये अगर
कोई परेशानी हों तो हमें कमेन्ट करें हम आपका समाधान करेंगे ।