सिन्धु नदी
प्राचीन नाम – हिरण्यनी ।
उदगम – कैलाश पर्वत मानसरोवर झील तिब्बत के पठार से ।
विसर्जन – पाकिस्तान में करांची के निकट अरब सागर में ।
लम्बाई – 2880 किलोमीटर ( भारत में केवल 114 किलोमीटर बहती है )।
देश – तिन देशों में बहती है – चीन , भारत एवं पाकिस्तान ।
सबसे लम्बी सहायक नदी – चिनाब ।
सन 1960 में भारत, पाकिस्तान तथा चीन के मध्य सिन्धु नदी समझौता हुआ जिसमें भारत 20%, चीन 10% तथा पाकिस्तान 70% जल का उपभोग करेगा। सिन्धु नदी भारत से होकर बहने वाली सबसे लम्बी नदी है ।
झेलम नदी
प्राचीन नाम – विस्तता ।
उदगम – बेरिबाग पर्वत के शेषनाग झील जम्मू कश्मीर से ।
लम्बाई – 1180 किलोमीटर
चिनाब नदी
प्राचीन नाम – अस्कनी ।
उदगम – चंद्रभागा पर्वत हिमाचल प्रदेश से ।
रावी नदी
प्राचीन नाम – पुरुषणी ।
उदगम – हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से ।
लम्बाई – 720 किलोमीटर
व्यास नदी
प्राचीन नाम – विपाशा ।
उदगम – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी से ।
लम्बाई – 7625 किलोमीटर
सतलज नदी
प्राचीन नाम – शतुद्री ।
उदगम – राकसताल झील तिब्बत के पठार से ।
लम्बाई – 1030 किलोमीटर
सिन्धु नदी अपवाह तंत्र
सतलज नदी की प्रमुख योजनायें
1. नाकता झाकरी परियोजना
यह हिमाचल प्रदेश में है- NTPC द्वारा निर्मित एशिया की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है ।
2. भाखड़ा नांगल परियोजना
यह पंजाब में स्थित है – कंक्रीट ईंटों से निर्मित भारत का सबसे ऊँचा बाँध तथा भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना है।
3. हरीकै बैराज परियोजना
यह पंजाब में स्थित है – इंदिरा गांधी नहर इसी परियोजना से ही संचालित होती है। नहर की लम्बाई 649 KM.