थियोसोफिकल शब्द थियोसोफी से बना है और थियोसोफी शब्द थियोसिं सोफिया से बना है । जिसमें थियोस का अर्थ है “ईश्वर” तथा सोफिया शब्द का अर्थ है “ज्ञान” । इस प्रकार थियोसोफिकल शब्द का अर्थ है “ईश्वरीय ज्ञान” ।
स्थापना – 1875
स्थान – न्युयोर्क
संस्थापक – कर्नल हेनरी अल्काट और मैडम हेलेना पेट्रासना प्लावत्सकी
थियोसोफिकल सोसाइटी के दर्शन व सिद्धांत
थियोसोफिकल सोसायटी ब्राह्मण तथा बौद्ध ग्रंथों से प्रभावित था । यह हिन्दू धर्म के अध्यात्मिक दर्शन, उसके सिद्धांत, जन्म-पुनर्जन्म, मोक्ष-निर्वाण तथा कर्म पर विश्वाश करती थी ।
इस संसथान ने कातिवाद का विरोध किया था तथा विधवाओं की दशा सुधारने का प्रयास किया ।
थियोसोफिकल सोसाइटी
भारत में थियोसोफिकल सोसायटी
- भारत में 1882 में मद्रास (चेन्नई) के निकट अडयार में थियोसोफिकल सोसायटी का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय खोला गया ।
- 1889 में ऐनी बेसेंट इस सोसायटी की इंग्लैंड में सदस्य बनी ।
- 1893 में थियोसोफिकल सोसायटी के विचारों के प्रचार प्रसार हेतु ऐनी बेसेंट भारत आई ।
- भारतियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने में ऐनी बेसेंट का अद्भुत योगदान रहा ।
- 1898 में भारत में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए इन्होने बनारस में “सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज” की स्थापना की ।
- इस कॉलेज का नाम 1915-16 में मदन मोहन मालवी द्वारा बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में तब्दील कर दिया गया ।
- ऐनी बेसेंट ने आयरलैंड के होमरूल के तर्ज पर भारत में होमरूल लिंग आन्दोलन का नेतृत्त्व किया ।
- 1917 में कांग्रेस की कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता ऐनी बेसेंट ने की ।
- कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली वह प्रथम महिला थी ।