छत्तीसगढ़ बालको एवं सीमेंट उद्योग

छत्तीसगढ़ बालको एवं सीमेंट उद्योग – इसके पहले भाग में हमने Bhilai Steel Plant and Other Steel Industries in Chhattisgarh के विषय में पढ़ा । आज हम छत्तीसगढ़ के सीमेंट उद्योग और बालको कोरबा  के विषय में पढेंगे ।

भारत एल्युमिनियम कं. लिमिटेड  – BALCO KORBA

स्थान – कोरबा
स्थापना – 1965
तकनिकी सहयोग – सोवियत संघ – USSR ( रूस-Russia ) एवं हंगरी
उत्पादन वर्ष – 1972

कच्चे माल की आपूर्ति – Supply of Raw Materials

बॉक्साइट ( Bauxite ) –  बॉक्साइट की आपूर्ति  पहले अमरकंटक से वर्तमान में मैनपाट ( सरगुजा जिला ) अंबिकापुर  और फटका पहाड़ कोरबा से  होती है ।
जल ( Water ) –  हसदेव बैराज कोरबा से ।

विशेष – Special

  • बालको (Balco) पहले एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम था, किन्तु वर्तमान में यह एक संयुक्त उपक्रम है ।
  • भारत शासन द्वारा 2001 में BALCO के 51% हिस्सा ( Share ) स्टारलाईट कम्पनी ( वेदान्त ग्रुप ) के अनिल अग्रवाल को बेच दिया गया है ।
  • देश में निर्मित “अग्नि” एवं “पृथ्वी” प्रक्षेपास्त्र में 90% एल्युमिनियम बालको का प्रयोग किया जाता है ।

छत्तीसगढ़ बालको एवं सीमेंट उद्योग

 

सीमेंट उद्योग   – CEMENT INDUSTRIES

जामुल भिलाई दुर्ग

ACC ( Associate Cement Company ) एसोसियेट सीमेंट कंपनी
स्थापना – 1965
विशेष – यह छत्तीसगढ़ का प्रथम सीमेंट कारखाना है

बलौदा बाजार

1. अम्बुजा सीमेंट – रवान Ravan
2. ग्रासिम अल्ट्राटेक सीमेंट – रवान Ravan
3. लाफार्ज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड – सोनडीह Sondeeh
4. अल्ट्राटेक सीमेंट – हिरमी Hirmi

रायपुर

1. सेंचुरी सीमेंट – बैकुण्ठ Baikunth
2. सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (CCI) – माँढर Mandhar – यहाँ वर्तमान में उत्पादन बंद है

जांजगीर चाम्पा 

1. लाफार्ज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड – अरसमेटा Arasmeta – इसे पहले Reymonds के नाम से जाना जाता था
2. सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (CCI) – अकलतरा Akaltara – यहाँ वर्तमान में उत्पादन बंद है
नोट:- बलोदा बाजार को सीमेंट फैक्टरी का हब (HUB) कहा जाता है