गरीबी क्या है ? What is Poverty ?
जब कोई व्यक्ति अपनी आधारभूत आवश्यकता रोटी, कपडा तथा माकन को पूरा न कर पाए वह गरीबी रेखा के अंतर्गत आता है । लेकिन ऐसी गरीबी निरपेक्ष गरीबी है, क्यूंकि ये देश काल परिस्थिति के अनुसार नहीं बदलती। निरपेक्ष गरीबी का अर्थ हर जगह गरीबी ।
गरीबी का दूसरा आधार तुलनात्मक / सापेक्ष गरीबी है , यहाँ हम किसी की तुलना में आय या जीवन स्वर को मापते है, ऐसे में हमें गरीबी के साथ जो नजर आती है वो है आर्थिक विषमता , इसलिए अल्पविकसित या विकसित में निरपेक्ष गरीबी देखि जाति है ।
निरपेक्ष गरीबी का प्रयोग गरीबी की संख्यां पता करने में होता है, और सापेक्ष गरीबी का प्रयोग आर्थिक विषमता को पता करने में होता है ।
गरीबी का मापन कैसे किया जा सकता है ?
निरपेक्ष गरीबी को मापने का तरीका गरीबी रेखा को निर्धारित करके “Head Count Method” से उस रेखा के निचे आने वाले लोगो की गणना करनी चाहिए ।