अंग्रेजी में वाक्य कैसे बनाये – Golden Rules: आज के अध्याय में आज हम जो पढेंगे वो बहुत ही महत्वपूर्ण है , हम जो भी अपनी जिंदगी में बोलचाल के लिए या लिखने के लिए य जिस भी तरह से हम वाक्यों का प्रयोग करते है वो कितने प्रकार के होते है और वो क्या है ये जानेंगे ।
english
अंग्रेजी जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
अंग्रेजी जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है – इंग्लिश क्यूँ जरुरी है : आज इंग्लिश हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चूका है । अच्छी नौकरी हो या कोई समारोह हर जगह आज इंग्लिश बोलने से एक अलग ही दबदबा बनता है ।
घर पर अंग्रेजी में बोलना सीखें
Learn to Speak in English From Home – बोलना सीखें इंग्लिश में: अगर आपके घर अख़बार (News Paper) अगर आता है तो उसे बदल कर इंग्लिश समाचार पत्र लेना शुरू कर दे और उसे पढ़ना भी शुरू करें । घर में बात करते समय पढ़े हुए इंग्लिश का उपयोग करना शुरू करें ।
- बोलते समय पढ़े हुए को याद करने की कोशिश बिलकुल ना करें ।
- जो याद आते जाये उसे बोलते जाये बिना रुके , ये बिलकुल न ध्यान दे की गलत है या सही ।
- मन में सोच ना लाये की गलत तो नहीं होगा ।
- ये ना सोचे की कोई हंसेगा , क्यूंकि इसके लिए हंसने वाले को भी इंग्लिश आना जरुरी है ।
- अगर कोई हँसता है तो उसे कहे की अगर मैं गलत हूँ तो आप इसे सही करके मुझे बता दीजिये ।
- ऐसा करने से वो फिर कभी आप नहीं हंसेगा , अगर उसे आता है तो आपको टोक देगा और सुधर देगा ।
- जिस तरह हम छोटे बच्चों को टोक टोक कर उसे समझाते है की ऐसे नहीं बोलना बस उसी तरह ।
How to Learn Free English Online – फ्री में इंग्लिश सीखें
How to Learn Free English Online – फ्री में इंग्लिश सीखें – आशा करते है की आपने Day 1 का अध्याय को पूर्ण कर उसका अभ्यास भी किया होगा। इंग्लिश सिखने के लिए सुनना और फिर बोलना जरुरी है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश वातावरण का चयन करें । जैसे जो लोग इंग्लिश में बात करते है उनके साथ रहना, घर पर इंग्लिश न्यूज सुनना या इंग्लिश भाषा वालें चैनलों का चयन करें ।