भारत एशिया महाद्वीप के दक्षिण भाग तथा उत्तरी गोलार्ध में स्थित है । भारत का आकार चतुष्कोणीय है । भारत का नामकरण अलग अलग लोगो ने अलग अलग दिया है –
भारत वर्ष – आर्यों द्वारा
इण्डिया – यूनानियों द्वारा
हिंदुस्तान – फ़्रांसिसी एवं इरानी
आर्यावत – प्राचीनकाल और ऋग्वेद में उल्लेख मिलता है ।
भारत का विस्तार – कर्क एवं मानक समय रेखाएं
भारत का क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में 7 वाँ स्थान है । विश्व के देशो का क्षेत्रफल की दृष्टि से स्थान —
1. रूस
2. कनाडा
3. चीन
4. अमेरिका
5. ब्राजील
6. आस्ट्रेलिया
7. भारत
8. अर्जेंटीना
इसे हम इस तरह याद रख सकते है – RKC A BABA (CGPSC की तैयारी हेतु )
- भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 2.43% है ।
- एशिया भारत दूसरा बड़ा राष्ट्र है ।
- जनगणना 2011 के अनुसार भारत की जनसंख्याँ 1.21 करोड़ थी ।
- भारत जनसंख्याँ की दृष्टि से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्र है । चीन प्रथम है ।
- जनसंख्याँ की दृष्टि से 5 बड़े राष्ट्रों का क्रम – चीन, भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया तथा ब्राजील ।
- भारत की जनसंख्याँ विश्व की जनसंख्याँ का कुल 17.5 % है ।