अर्कू घाटी पिकनिक स्पॉट – प्रकृति की सुंदरता विशाखापत्तनम – अराकू घाटी एक प्राकृतिक हिल स्टेशन है जहां जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मई तक है। यह विशाखापत्तनम से लगभग 120 किलोमीटर और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगभग 185 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अरकू वैली अपने आप में एक बहुत ही सुंदर और प्रकृति से परिपूर्ण है। कहा जाता है की इसे बसाने में यहाँ के जन जातियों का ही योग दान है। यहाँ मनमोहक वादियाँ , जल प्रपात, जन जातियों पर आधारित म्युसियम एवं प्रसिद्ध बोर्रा गुफा देखने लायक है।
यहाँ जाने के लिए हम विशाखापत्तनम से भी जा सकते है और छत्तीसगढ़ के वासी जगदलपुर होकर जा सकते है, दोनों ही तरफ से जाने पर प्रकृति का नजारा लिया जा सकता है। जब ट्रेन सुरंगों से होकर निकलती है और जो प्रकृति का नजारा दीखता है , उसे देख कर दिल खुश हो जाता है।