छत्तीसगढ़ में शक्कर, चांवल, जुट उद्योग एवं कपड़ा उद्योग – इसके पहले भाग में हमने BALCO and Cement Udhyog in Chhattisgarh के विषय में पढ़ा । आज हम छत्तीसगढ़ के कृषि आधारित उद्योगों जैसे कपड़ा (Cloth) उद्योग , जुट उद्योग, चांवल उद्योग एवं शक्कर कारखाने के विषय में पढेंगे ।
सूती वस्त्र उद्योग – Cotton Textile Industry
BNC Mill – बंगाल नागपुर कॉटन मील
स्थापना – 1892
स्थान – राजनांदगांव
पूर्व नाम – C.P. Mill
निर्माणकर्ता – जे.के. मैकवेथ कम्पनी मुंबई ।
सहयोगी – राजनांदगांव रियासत के राजा बहादुर बलराम दास ।
जूट उद्योग – Jute Industry
मोहन जूट उद्योग – Mohan Jute Mill
स्थापना – 1935
स्थान – रायगढ़
विशेष – छत्तीसगढ़ का एकमात्र जूट मील
छत्तीसगढ़ के कृषि आधारित उद्योग
शक्कर कारखाना – Sugar Factory
1. भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना – Bhoramdev Cooperative Sugar Factory
स्थापना – 2002-03
स्थान – ग्राम राम्हेपुर जिला कवर्धा
विशेष – छत्तीसगढ़ का यह पहला शक्कर कारखाना है, शक्कर के सहउत्पाद से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है ।
2. माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना – Maa Mahamaya Cooperative Sugar Factory
स्थापना –
स्थान – ग्राम केरता – जिला सूरजपुर
3. माँ दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना – Maa Danteshwari Cooperative Sugar Factory
स्थापना – 2009
स्थान – ग्राम करका भाठ जिला बालोद
4. सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना – Sardar Vallabhbhai Patel Cooperative Sugar Factory
स्थापना – 2017
स्थान – ग्राम बिसेसर पंडरिया जिला कवर्धा
विशेष – शक्कर के खोई से 14 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है ।
प्रस्तावित शक्कर कारखाने
1. अभनपुर – रायपुर
2. बरमकेला – रायगढ़
चावंल उद्योग – Rice Industries (Mill)
छत्तीसगढ़ में चावंल मील की संख्यां लगभग 1500 है, सर्वाधिक चांवल मील वाला जिला रायपुर है और सर्वाधिक चांवल मीलों का संकेन्द्रण जिला धमतरी है ।