छतीसगढ़ के जिलों का विवरण

छतीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 29 जिले है, सबसे ज्यादा और सबसे कम किस जिले में है और एक दुसरे से किस जिले को कितने जिले स्पर्श करते है इसका विवरण निम्न प्रकार से है ।

सर्वाधिक / न्यूनतम किस जिलें में

सर्वाधिक नगर निगम वाला जिला – दुर्ग ( 3 )
सर्वाधिक नगर पालिका वाला जिला – जांजगीर चाम्पा (4)
सर्वाधिक नगर पंचायत वाला जिला – जांजगीर चाम्पा (11)
सर्वाधिक विकासखंड वाला जिला – जांजगीर चाम्पा (9), राजनांदगांव (9) तथा रायगढ़ (9)
न्यूनतम विकासखंड वाला जिला – नारायणपुर (2)
सर्वाधिक ग्राम पंचायत वाला जिला – राजनांदगांव
न्यनतम ग्राम पंचायत वाला जिला – नारायणपुर

छतीसगढ़ के जिलों का विवरण

युगल जोड़े की पसंदीदा जगह मनगट्टा वन्य जिव पार्क – राजनांदगांव

6 जिलों से घिरे हुए जिले

रायपुर – धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा तथा दुर्ग
बेमेतरा – मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बेमेतरा तथा दुर्ग
धमतरी – बालोद, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, रायपुर तथा दुर्ग
कोरबा – बिलासपुर, जा. चाम्पा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर तथा कोरिया
रायगढ़ – बिलासपुर, कोरबा, जा. चाम्पा , जशपुर, सरगुजा, बलौदा बाजार तथा महासमुंद
आर्टिकल 17 को जानेअश्पृश्यता का अंत