छत्तीसगढ़ का विस्तार
अक्षांशिय विस्तार
भारत तथा छत्तीसगढ़ पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में स्थित होने के कारण छत्तीसगढ़ का अक्षांशिय विस्तार 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°5′ उत्तरी अक्षांस पर स्थित है ।
जिसमें 17°46′ उत्तरी अक्षांश पर छत्तीसगढ़ का सबसे दक्षिणतम जिला “सुकमा” (कोंटा) तथा 24°5′ उत्तरी अक्षांस पर सबसे उत्तरी जिला “बलरामपुर (रामानुजगंज)” स्थित है । छत्तीसगढ़ के दोनों अक्षांशो की दुरी 700 की.मी. है ।
छत्तीसगढ़ का देशांतरिय विस्तार
भारत सहित छत्तीसगढ़ पृथ्वी के पूर्वी गोलार्ध में स्थित है, अतः छत्तीसगढ़ का देशांतरिय विस्तार 80°15′ पूर्वी देशांतर से 84°25′ पूर्वी देशांतर तक है । इसमें 80°15′ पूर्वी देशांतर पर छत्तीसगढ़ का सबसे पश्चिमी जिला बीजापुर तथा 84°25′ पूर्वी देशांतर पर सबसे पूर्वी जिला जशपुर को स्पर्श करती है ।
छत्तीसगढ़ के दोनों देशान्तरो 80°15′ से 84°25′ के मध्य की दुरी 435 किलोमीटर है ।
छत्तीसगढ़ का विस्तार – कर्क, मानक रेखाएं व सीमावर्ती राज्य
छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के 3 जिलों कोरिया, सूरजपुर तथा बलरामपुर से होकर गुजरती है । कर्क रेखा का सर्वाधिक विस्तार बलरामपुर जिलें में है तथा सर्वाधिक प्रभाव कोरिया के बैकुंठपुर में पड़ता है । भारत में कर्क रेखा 8 भारतीय राज्यों गुजरात, राजस्थान, म.प्र., छ.ग., झारखण्ड, प.बंगाल, त्रिपुरा तथा मिजोरम से होकर गुजरती है ।
छत्तीसगढ़ में मानक समय रेखा
IST भारतीय मानक समय रेखा को इलाहबाद के नैनी से लिया गया है,यह छत्तीसगढ़ के 7 जिलों बलरामपुर, सूरजपुर,सरगुजा,कोरबा, जांजगीर चाम्पा , बलौदा बाजार तथा महासमुंद से होकर गुजरती है । भारत में IST रेखा 5 भारतीय राज्यों उ..प्र., म.प्र., छ.ग., आन्ध्र प्रदेश तथा ओडिशा से होकर गुजरती है ।
क्यों सिरपुर को बनाई अपनी राजधानी – पांडू बंश – छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण नोट
- छत्तीसगढ़ के पूर्व से पश्चिम तक वास्तविक औसत चौड़ाई 205 किलोमीटर है ।
- 22° अक्षांश में छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक चौड़ाई 275 किलोमीटर है।
- छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 135194 वर्ग किलोमीटर है । भूराजस्व के आधार पर क्षेत्रफल 137198 वर्ग की.मी. है ।
- छत्तीसगढ़ की जनसँख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 2.94 करोड़ ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से छ.ग. का सबसे बड़ा जिला – राजनांदगांव तथा छोटा दुर्ग है ।
- छत्तीसगढ़ राज्य भारत के भारतीय प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा है ।
- छत्तीसगढ़ के 18 जिले बाहरी 7 राज्यों को स्पर्श करती है, शेष 9 जिले किसी भी राज्य या समुद्री सीमा को स्पर्श नहीं करती इसलिए इन्हें भू-आवेशित जिलों में शामिल किया गया है ।
- छत्तीसगढ़ के भू आवेशित जिले – सरगुजा, कोरबा, जांजगीर चाम्पा, बलौदा बाजार, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद तथा दंतेवाड़ा है ।