छत्तीसगढ़ के वन आधारित उद्योग एवं अन्य उद्योग

छत्तीसगढ़ के वन आधारित उद्योग एवं अन्य उद्योग – इसके पहले भाग में हमने  कृषि आधारित उद्योगों Sugar Factory, Rice, Jute and Cloth Udhyog in Chhattisgarh के विषय में पढ़ा । आज हम छत्तीसगढ़ के वन आधारित उद्योगों जैसे  कागज उद्योग , कोसा उद्योग, लाख उद्योग एवं अन्य उद्योग जैसे माचिस एवं बीड़ी उद्योग   के विषय में पढेंगे ।

वन आधारित उद्योग – Forest Based Industries

कागज उद्योग – Paper Industries

छत्तीसगढ़ राज्य में कागज उद्योग के लिए कच्चे माल की आपूर्ति प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है , जिसके कारण इस उद्योग के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी है । राज्य में मौजूद कागज उद्योग निम्नानुसार है –
1. ब्रुकबांड कागज मील – Brookbond Paper Mill 
स्थान – ग्राम ढेका, जिला बिलासपुर
अन्य नाम – कनोई पेपर मील , ओरियन पेपर मील , एजियों पेपर मील ।

छत्तीसगढ़ के वन आधारित उद्योग एवं अन्य उद्योग

2. मध्यभारत पेपर मील – Madhyabharat Paper Mill
स्थान – चाम्पा, जिला जांजगीर चाम्पा
3. हनुमान एग्रो इंडस्ट्रीज  – Hanuman Agro Industries
स्थान – गरियाबंद
4. पेपर ट्यूब एवं स्ट्राबोर्ड कम्पनी  – Paper Tube & Strawboard Company
स्थान – रायगढ़

कोसा उद्योग – Kosa Udhyog

छत्तीसगढ़ राज्य में कोसा के कीड़े मुख्यतः अर्जुन, साजा एवं साल के वृक्षों में पाया जाता है, जो विशेषतः निम्लिखित क्षेत्रों में पाए जाते है –
1. चाम्पा
2. रायगढ़
3. कोरबा
कोसा अनुसन्धान केंद्र – बस्तर
विशेष – चंद्रपुर कोसा सिल्क के लिए प्रसिद्ध है ।

लाख उद्योग – Laakh Udhyog

छत्तीसगढ़ राज्य में लाख के कीड़े मुख्यतः कुसुम, पलास आदि वृक्षों में पलते  है, लाख उद्योग का सर्वाधिक संकेन्द्रण “धमतरी” जिला है
उपयोग – चूड़िया, आभूषण एवं पेंट बनाने में होता है ।

कत्था उद्योग एवं हर्रा उद्योग – Kattha (Catechu) Udhyog & Harra Udhyog

छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र कत्था सयंत्रसरगुजा है 
हर्रा उद्योग – धमतरी 
 

छत्तीसगढ़ अन्य उद्योग – Other Industries in Chhattisgarh

1. बीड़ी एवं सिगरेट उद्योग – Bidi & Cigarate Udhyog

1. राजनांदगांव
2. बिलासपुर
3. बस्तर

2. माचिस उद्योग – Maachis Udhyog

1. बिलासपुर – इसे छत्तीसगढ़ का शिवाकाशी भी कहते है 
 

3. उर्वरक उद्योग – Fertilizer Udhyog

1. BEC फ़र्टिलाइज़र
2. धरमसिंह मोरार जी केमिकल्स ( चिदंबरा केमिकल्स) कुम्हारी दुर्ग

अन्य तथ्य : –

  • द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत रायपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई ।
  • तृतीय पंचवर्षीय योजना के दौरान रायपुर में औद्योगिक विकास केंद्र की स्थापना हुई ।