गयासुद्दीन तुगलक – तुगलक वंश

गयासुद्दीन तुगलक - तुगलक वंश

गयासुद्दीन तुगलक  उर्फ़ गाजी तुगलक (1320-25)

इसका अन्य नामं ग़ियात अल-दीन तुग़लक।
इसने सिंचाई के लिए कुआँ और नहरों का निर्माण करवाया।
संभवतः नहरों और कुओं का निर्माण करवाने वाला प्रथम सुल्तान था।
जब यह बंगाल विजय कर वापस लौट रहा था तब निजामुद्दीन औलिया ने कहा था दिल्ली अभी दूर है – ( दिल्ली-अनुज-दूरस्थ )।
 
गयासुद्दीन तुगलक को बंगाल अभियान से लौटने पर तुगलकाबाद में एक लकड़ी के महल में विश्राम करने के लिए मोहम्मद बिन तुगलक ने ठहराया और धोखे से उसकी हत्या कर दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top