How to Learn Free English Online – फ्री में इंग्लिश सीखें

How to Learn Free English Online – फ्री में इंग्लिश सीखें – आशा करते है की आपने Day 1 का अध्याय को पूर्ण कर उसका अभ्यास भी किया होगा। इंग्लिश सिखने के लिए सुनना और फिर बोलना जरुरी है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश वातावरण का चयन करें । जैसे जो लोग इंग्लिश में बात करते है उनके साथ रहना, घर पर इंग्लिश न्यूज सुनना या इंग्लिश भाषा वालें चैनलों का चयन करें ।

How to Learn Free English Online – फ्री में इंग्लिश सीखें

Day – 2
नियम १
Subject  को जब Possession या अधिकार बताना हो ( जब किसी के पास कुछ हो और बताना हो तब )
Sub + Has/Have + Noun
उदा : -मेरे पास एक पेन है.   मेरे पास एक पेन नहीं है.
      I Have a pen.           I have not any pen     या  I have no pen
उसके पास एक पेन है .   उसके  पास एक पेन नहीं है.
He has a pen    He has not any pen याHe has no pen
नियम २
Subject  को जब PLAN  बताना हो / वाक्य में ना/नी/ने हो  ( कुछ करना या कहीं जाने के बारें में )
Subject + have/has + To + 1st form of Verb
उदा : -मुझे बाजार जाना है
      I have to go market
नियम 3
Subject  जब मज़बूरी बताता हो / वाक्य में ता/ती/ते हो
Subject + have/has + got to + 1st form of Verb
उदा : -उसे हर रोज बाजार जाना पड़ता है
      He has got to go marketdaily.
नियम 4
Subject  जब कोई काम थोड़ी देर में करने वाला हो – वाक्य में वाला है/ वाली है/वाले है
Subject + is /am/are + to + 1st form of Verb
उदा : -मै बाजार जाने वाला हूँ
      I am  to go market
नियम 5
Subject  जब कोई काम तुरंत करने वाला हो – वाक्य में (ही वाला है/ ही वाली है/ही वाले है )
Subject + is /am/are + about to + 1st form of Verb
उदा : – वह बाजार जाने ही वाला है      खेल शुरू होने ही वाला है
      He is about to go market A Game about to begin now.
हमेशा की तरह यही कहूँगा की आज जो हमने सिखा उसका अभ्यास करे और घर पर ही बोले , बोलते समय
ध्यान रखें की आवाज जोर से हो ताकि आपका संकोच खत्म हो जाये । इसी अनुसार स्वयं से वाक्य बनाये अगर
कोई परेशानी हों तो हमें कमेन्ट करें हम आपका समाधान करेंगे ।