छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों को स्पर्श करने वाले सीमावर्ती राज्य
उत्तरप्रदेश – बलरामपुर ।
झारखंड – बलरामपुर, जशपुर । ( झारखंड राज्य छ.ग. से लगा सबसे छोटा राज्य – दिशा – उत्तर पूर्व )
ओडिशा – जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर तथा सुकमा । ( ओडिशा राज्य छ. ग. के 08 सर्वाधिक जिलों को स्पर्श करती है । दिशा – पूर्व )
आँध्रप्रदेश – सुकमा ( छत्तीसगढ़ की सबसे कम सीमा बनती है । दिशा- दक्षिण )
तेलंगाना – सुकमा तथा बीजापुर । ( दिशा- दक्षिण पश्चिम )
महाराष्ट्र – बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर तथा राजनांदगांव ( दिशा – पश्चिम )
मध्य प्रदेश – राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरिया, सूरजपुर तथा बलरामपुर ( छत्तीसगढ़ से लगा सबसे बड़ा राज्य – दिशा – उत्तर पश्चिम )
युगल जोड़े की पसंदीदा जगह – मनगट्टा वन्य जिव पार्क – राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिले तथा सीमावर्ती राज्य को स्पर्श करते है
3 राज्यों को स्पर्श करने वाले जिलें
- बलरामपुर – मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा झारखंड
- सुकमा – आँध्रप्रदेश, तेलंगाना तथा ओडिशा
2 राज्यों को स्पर्श करने वाले जिलें
- जशपुर – झारखंड तथा ओडिशा
- बीजापुर – महाराष्ट्र तथा तेलंगाना
- राजनांदगांव – महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश
नोट
- सर्वाधिक जिलों को छूने वाला जिला – बलौदा बाजार , मुंगेली, बिलासपुर, जा. चाम्पा, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर तथा बेमेतरा ।
- सर्वाधिक अंतर्राज्यीय सीमा को छूने वाला जिला – बलरामपुर
- न्यूनतम अंतर्राज्यीय सीमा को छूने वाला जिला – धमतरी
- एक राज्य से संलग्न प्रदेश के जिले – 13
- छत्तीसगढ़ खनिज भवन का नाम – सोनाखान ( CGPSC Exam में पूछे जा सकते है )
- छत्तीसगढ़ कोशा अनुसन्धान केंद्र – बस्तर
- औद्योगिक न्याधिकरण मुख्यालय – रायपुर
- उद्योग विकास का प्रांतीय मुख्यालय – दुर्ग
छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन मंदिर – देवरानी जेठानी मन्दिर तालागांव