छत्तीसगढ़ जनसंख्याँ वृद्धि एवं लिंगानुपात : हमने भाग-1 में पढ़ा की छत्तीसगढ़ एवं भारत की जनगणना का विवरण एवं तुलनात्मक अध्ययन । इस भाग में हम छत्तीसगढ़ की जनसंख्याँ , जनसंख्याँ वृद्धि दर एवं लिंगानुपात आदि के बारें में पढेंगे ।
छत्तीसगढ़ की जनसंख्याँ
- 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्याँ 25545198 है जिसमें से पुरुषों की जनसंख्याँ 12832895 तथा महिलाओं की जनसंख्याँ 12712303 है ।
- छत्तीसगढ़ की जनसंख्याँ देश की कुल जनसंख्याँ का 2.11% है ।
- जनसंख्याँ की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान राज्य व संघ शासित प्रदेशों में 16वाँ है । 2001 में यह स्थान 17वाँ था ।
जिलों के आधार पर जनसंख्याँ
18 जिलों के आधार पर सर्वाधिक जनसंख्याँ 18 जिलों के आधार पर सबसे कम जनसंख्याँ
रायपुर – 40.63 लाख नारायणपुर – 1.39 लाख
दुर्ग बीजापुर
बिलासपुर दंतेवाडा
सरगुजा कोरिया
जांजगीर चाम्पा कांकेर
दुर्ग बीजापुर
बिलासपुर दंतेवाडा
सरगुजा कोरिया
जांजगीर चाम्पा कांकेर
27 जिलों के आधार पर सर्वाधिक जनसंख्याँ 27 जिलों के आधार पर सबसे कम जनसंख्याँ
रायपुर – 21.60 लाख नारायणपुर – 1.39 लाख
बिलासपुर सुकमा
दुर्ग बीजापुर
बिलासपुर सुकमा
दुर्ग बीजापुर
छत्तीसगढ़ जनसंख्याँ वृद्धि एवं लिंगानुपात
जनसंख्याँ वृद्धि दर
- 2001 से 2011 तक की जनसंख्याँ में होने वाली दशकीय वृद्धि दर को जनसंख्याँ वृद्धि दर कहते है ।
- 2001 में जनसंख्याँ वृद्धि दर 18.27% एवं 2011 में जनसंख्याँ वृद्धि दर 22.61% दर्ज की गई ।
- 2001 जनगणना की जनसंख्याँ वृद्धि दर की तुलना में 2011 जनगणना में 4.34% की वृद्धि दर्ज की गई ।
- जनसंख्याँ वृद्धि दर की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का स्थान राज्यों में पहला एवं संघ शासित प्रदेशों को मिलाकर दूसरा ।
- 18 जिलों के आधार पर सबसे अधिक वृद्धि वाल जिला – कबीरधाम- 40.71% एवं न्यूनतम जनसंख्याँ वृद्धि दर वाला जिला बीजापुर – 8.78% ।
जनसंख्याँ घनत्व
- प्रति 1 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में निवास करने वाले व्यक्तियों की संख्यां को जनसंख्याँ घनत्व कहा जाता है ।
- 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनसंख्याँ घनत्व 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है ।
- 2001 में यह आंकड़ा 154 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. था ।
- इस प्रकार 35 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. की वृद्धि इस अवधि में दर्ज की गई ।
- 2011 की जनगणना के आधार पर छत्तीसगढ़ में सबसे जनघनत्व वाल जिला जांजगीर चाम्पा एवं सबसे कम वाला जिला बीजापुर है ।
- जांजगीर चाम्पा – 420 प्रति वर्ग किमी.
- दुर्ग – 392 प्रति वर्ग किमी.
- रायपुर – 328 प्रति वर्ग किमी.
- बिलासपुर – 322 प्रति वर्ग किमी.
- महासमुंद – 420 प्रति वर्ग किमी.
- दंतेवाडा – 64 प्रति वर्ग किमी.
- बीजापुर – 30 प्रति वर्ग किमी.
- नारायणपुर – 30 प्रति वर्ग किमी. ( क्षेत्र बड़ा है )
- छत्तीसगढ़ राज्य के 2 जिलें जांजगीर चाम्पा और दुर्ग का जन घनत्व राष्ट्रीय जनघनत्व से अधीक है ।
लिंगानुपात
- प्रति 1000 पुरुषों की जनसंख्याँ पर स्त्रियों की जनसंख्याँ को लिंगानुपात कहा जाता है ।
- 2011 जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ का लिंगानुपात 991 है ।
- 2001 की जनगणना के अनुसार यह आंकड़ा 989 था ।
- 18 जिलों के आधार पर राज्यों के 7 जिलों में लिंगानुपात 1000 से अधिक है ।
- 27 जिलों के आधार पर 13 जिलों का लिंगानुपात 1000 से अधिक है ।
- छत्तीसगढ़ के सभी जिलें चाहे वो 18 जिलों के आधार पर हो या 27 जिलों के आधार पर सभी का लिंगानुपात राष्ट्रीय लिंगानुपात से अधिक है ।
18 जिलों के आधार पर सर्वाधिक लिंगानुपात 18 जिलों के आधार पर सबसे कम लिंगानुपात
बस्तर – 1023 कोरिया – 968
दंतेवाड़ा -1020 कोरबा
महासमुंद – 1017 बिलासपुर
राजनांदगांव – 1015
धमतरी – 1010
महासमुंद – 1017 बिलासपुर
राजनांदगांव – 1015
धमतरी – 1010
कांकेर – 1006
जशपुर – 1005
27 जिलों के आधार पर सर्वाधिक लिंगानुपात कोंडागांव 1033 एवं सबसे कम लिंगानुपात रायपुर 963