छत्तीसगढ़ की औद्योगिकीकरण संरचना

छत्तीसगढ़ की औद्योगिकीकरण संरचना  – इसके पहले भाग में हमने  वन आधारित उद्योगों  Chhattisgarh Ke Van Aadharit Udhyog aur Anya Udhyog के विषय में पढ़ा । आज हम छत्तीसगढ़ के औद्योगीकरण संरचना  औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक विकास केंद्र, औद्योगिक पार्क इत्यादि  के विषय में पढेंगे ।

छत्तीसगढ़ औद्योगिक क्षेत्र – CHHATTISGARH INDUSTRIAL AREA

 
  • औद्योगिक क्षेत्र किसी नगर राज्य या अन्य प्रशासनिक भौगोलिक इकाई का वह भाग होता है जिसका प्रयोग अधिकांश रूप से उद्योग के लिए किया जाता है ।
  • इसमें कारखाने एवं अन्य औद्योगिक भवन होते है, और अक्सर लोगों के आवास का कोई प्रबंध नहीं होता ।
  • इस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ विशेष रूप से कई कारखानों के लिए योजना बने जाति है ।

छतीसगढ़ औद्योगिकीकरण संरचना

Chhattisgarh Audhyogikikaran Sanrachna

 

छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास केंद्र  – CHHATTISGARH INDUSTRIAL DEVELOPMENT CENTER

 
औद्योगिक विकास केंद्र ऐसे केंद्र होते है जहाँ उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार मूलरूप से सुविधाएँ उपलब्ध कराती है ।

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड   – CHHATTISGARH INDUSTRIAL DEVELOPMENT CORPORATION LTD ( CSIDC )

 
स्थापना – 2001
स्थान – रायपुर
उद्देश्य – औद्योगिक विकास केंद्र को सुविधाएँ प्रदान करना ।
औद्योगिक विकास केंद्र को सड़क, बिजली, पानी एवं अन्य आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध करने की जिम्मेदारी औद्योगिक विकास निगम लि. की होती है ।
क्रियान्वयन – छत्तीसगढ़ सरकार उद्योग निति के आधार पर प्रदेश में उद्योगों का विकास ।

एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र   – INTEGRATED INFASTRUCTURE DEVELOPMENT CENTER ( IIDC )

 
भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत राज्य में सूक्ष्म व लघु उद्योगों की स्थापना हेतु IIDC की स्थापना की जाति है ।
नवीनतम योजना के अंतर्गत परियोजना लागत का 60% ( अधिकतम 6 करोड़ ) का अनुदान भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ।
शेष राशि का अंशदान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है ।
राज्य में इसकी स्थापना हेतु नोडल एजेंसी CSIDC है ।

छत्तीसगढ़ औधोगिक पार्क    – CHHATTISGARH  INDUSTRIAL PARK

एक स्थान पर एक ही प्रकार के उद्योगों की स्थापना के उद्देश्यों से राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है ।

Leave a Comment