छत्तीसगढ़ संभाग का विवरण

 
 
छत्तीसगढ़ संभाग का विवरण  : छत्तीसगढ़ राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था के बारें में जानकारी सम्बंधित हम यह जानकारी आपके लिए प्रस्तुत कर रहें है। इसके बारे में हम जितना हो सके आपको जानकारी देंगे।

Chhattisgarh Public Administration Brief in Hindi Part 1

छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व्यवस्था को मुख्यतः 4 भागों में बांटा गया है, जो क्रमशः निम्नलिखित है :-
  1. प्रशासनिक ईकाइयां
  2. विकासात्मक ईकाइयां
  3. पंचायती राज संस्थान
  4. निकाय

Chhattisgarh Public Administration – छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था इसके पहले यह मध्य प्रदेश का हिस्सा था और मध्य प्रदेश का गठन 1 नवम्बर 1956 को हुआ था और यह उसके पहले Central Province और बरार का हिस्सा था ।

छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व्यवस्था की  संक्षिप्त में जानकारी निम्नानुसार है – 

1. प्रशासनिक ईकाइयां – इसके अंतर्गत राजस्व इकाइयाँ जैसे संभाग , जिला , अनुविभाग, तहसील एवं ग्राम को रखा गया है ।
2. विकासात्मक ईकाइयां – इसके अंतर्गत  जिला , विकासखंड को रखा गया है ।
3. पंचायती राज संस्थान – इनमें जिला पंचायत , जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत आते है ।
4. निकाय  –  निकाय में सम्मिलित है – नगरीय निकाय या निगम , नगर पालिका एवं नगर पंचायत ।

Chhattisgarh Division Details Public Administration

A) संभाग – Division

  • छत्तीसगढ़ राज्य संभागों में बंटा हुआ है , हर संभाग का प्रमुख संभाग आयुक्त होता है ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के समय केवल 3 संभाग ही थे – बिलासपुर , रायपुर और बस्तर ।
  • रायपुर संभाग के अंतर्गत – रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव एवं कवर्धा जिला है ।
  • बिलासपुर  संभाग के अंतर्गत – बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर एवं कोरिया जिला आता है ।
  • बस्तर संभाग के अंतर्गत – बस्तर एवं दंतेवाड़ा , किन्तु राज्य निर्माण के समय संभागीय प्रशासनिक इकाई भंग कर दी गई थी ।
  • अप्रैल 2008 को पुनः संभागो का गठन किया गया था और जिसमें बिलासपुर से पृथक कर के सरगुजा संभाग का निर्माण किया गया था । और सरगुजा में कोरिया , जशपुर सरगुजा शामिल किया गया था ।
  • अप्रैल 2008 में संभागों की कुल संख्यां 3 से बढ़कर चार हो गई थी ।
  • 15 अगस्त 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिहं जी ने दुर्ग को पृथक संभाग बनाने की घोषणा की तथा 2013 में यह पाचंवा संभाग बना ।
वर्तमान में संभागों का विवरण इस प्रकार से है 
  1. रायपुर संभाग के अंतर्गत – रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलोदा बाजार  एवं गरियाबंद  जिला है ।
  2. बिलासपुर  संभाग के अंतर्गत – बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, मुंगेली जिला आता है ।
  3. बस्तर संभाग के अंतर्गत – बस्तर,दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव , सुकमा , नारायणपुर  एवं बीजापुर है ।
  4. सरगुजा  संभाग के अंतर्गत – सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर है ।
  5. दुर्ग संभाग – दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा एवं बालोद जिला है ।
वर्षों के आधार पर – 
  1. रायपुर – 1862
  2. बिलासपुर – 1956
  3. बस्तर – 1981
  4. सरगुजा – 2008
  5. दुर्ग – जनवरी 2014
क्षेत्रों के आधार पर 
  1. बस्तर
  2. सरगुजा
  3. बिलासपुर
  4. रायपुर
  5. दुर्ग
जनसँख्या के आधार पर 
  1. बिलासपुर
  2. रायपुर
  3. दुर्ग
  4. सरगुजा
  5. बस्तर

Leave a Comment