अंग्रेजी जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है – इंग्लिश क्यूँ जरुरी है : आज इंग्लिश हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चूका है । अच्छी नौकरी हो या कोई समारोह हर जगह आज इंग्लिश बोलने से एक अलग ही दबदबा बनता है ।
इसलिए आप सभी को सलाह है की इसे गंभीरता से ले और इसका अभ्यास केवल 15-20 दिन करने से ही आप बहुत अच्छे से बोल सकते है। अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपको ज्यादा बोलने का प्रयास या अभ्यास करना है ।
इस अध्याय के बाद हम Spoken English के मुख्य अध्याय में जायेंगे जिसमें आप सीखेंगे की कैसे वाक्य बने जाये और बोला जाये, किन्तु यह अध्याय और पुराने अध्याय भी Important है , तो आप सभी से अनुरोध है की इसका अभ्यास भी अवश्य करें ।
English is an Important Part for Life – इंग्लिश क्यूँ जरुरी है
Request & Invitation
1. Simple Request या Invitation
i) Please + 1st form of verb + other words
ii) 1st form of verb + other words + Please
iii) 1st form of verb + other words + will +you
iv) 1st form of verb + other words + won’t + you
उदा :कृपया मेरे घर आयें
Please come you my home
Come you my home Please
Come my home will you
2. जोर देकर Request या Invitation
i)Please + do + 1st form of verb + other words
ii) Do +1st form of verb + other words + Please
iii) Do + 1st form of verb + other words + will +you
उदा :कृपया आप मेरे घर जरुर आयें
Please do come to you my home
Do Come you my home Please
Do Come my home will you
3. कष्ट करें – Request या Invitation
i)Will you + 1st form of verb + Please
ii) Would you + Please + 1st form of verb
iii) Would you + mind + 1st form of verb +ing
iv) Would you + be + So good/ Kind + as + to + 1st form of verb + other words
उदा :कृपया आप मेरे घर आने का कष्ट करें
Will you come to my home Please
Would you please come to my home
Would you mind come to my home
Would you be so kind as to come to my home
4. धन्यवाद या कृतघ्नता व्यक्त करने के लिए
Sub + would like to + 1st form of verb + other words
5. इजाजत कुछ करने के लिए :-
i)Could +Sub + 1st form of verb + other words
ii) Might + Sub + 1st form of verb + other words
iii) Shall + Sub + 1st form of verb + other words
उदा :क्या मैं आपका फोन उपयोग कर सकता हूँ
Could I use your phone
Might I use your phone
Shall I use your phone
6. जब दोनों पक्ष एक साथ कुछ करें
Shall +we + 1st form of verb + together
उदा :क्या आप मेरे साथ चलेंगे
Shall we go together?
हमेशा की तरह यही कहूँगा की आज जो हमने सिखा उसका अभ्यास करे और घर पर ही बोले , बोलते समय ध्यान रखें की आवाज जोर से हो ताकि आपका संकोच खत्म हो जाये । इसी अनुसार स्वयं से वाक्य बनाये अगर कोई परेशानी हों तो हमें कमेन्ट करें हम आपका समाधान करेंगे ।