Learn to Speak in English From Home – बोलना सीखें इंग्लिश में: अगर आपके घर अख़बार (News Paper) अगर आता है तो उसे बदल कर इंग्लिश समाचार पत्र लेना शुरू कर दे और उसे पढ़ना भी शुरू करें । घर में बात करते समय पढ़े हुए इंग्लिश का उपयोग करना शुरू करें ।
इंग्लिश (English) का अभ्यास लोगो के समक्ष भी करे और इन बातों का ध्यान रखें :-
- बोलते समय पढ़े हुए को याद करने की कोशिश बिलकुल ना करें ।
- जो याद आते जाये उसे बोलते जाये बिना रुके , ये बिलकुल न ध्यान दे की गलत है या सही ।
- मन में सोच ना लाये की गलत तो नहीं होगा ।
- ये ना सोचे की कोई हंसेगा , क्यूंकि इसके लिए हंसने वाले को भी इंग्लिश आना जरुरी है ।
- अगर कोई हँसता है तो उसे कहे की अगर मैं गलत हूँ तो आप इसे सही करके मुझे बता दीजिये ।
- ऐसा करने से वो फिर कभी आप नहीं हंसेगा , अगर उसे आता है तो आपको टोक देगा और सुधर देगा ।
- जिस तरह हम छोटे बच्चों को टोक टोक कर उसे समझाते है की ऐसे नहीं बोलना बस उसी तरह ।
Learn to Speak in English From Home – बोलना सीखें इंग्लिश में
ORDER या COMMAND
A 2nd Person को ORDER या COMMAND देने के लिए :
1st form of verb + Other Words
Come hereGo thereStand Up
B 2nd Person को EMPHATIC (प्रभाव पूर्ण ) ORDER या COMMAND देने के लिए :
Do + 1st form of verb + Other Words
Do come here Do go thereDo stand up
C 2nd & 3rd दोनों Person को ORDER या COMMAND देने के लिए :
Sub + is/are + 1st form of verb
Sub + Shall + 1st form of verb
उदा : तुम्हे यहाँ कल आना है
You Shall come here tomorrow
You are to come here tomorrow
D Only 3rd Person को ORDER या COMMAND देने के लिए :
Let + him/her/them + 1st form of verb + Other Words
Let + him/her/them + not to +1st form of verb + Other Words
उदा : उसे कहो कल कॉल करें / कॉल ना करें
Let him tell call tomorrow / Let him not to tell call tomorrow
E Common ORDER या COMMAND देने के लिए :
Let + there + be + noun
Let + there + be + no + noun
उदा: यहाँ पर शांति हो – Let there be peace on here
F Direct ORDER या COMMAND देने के लिए :
Sub + tell /ask / order + to + 1st form of verb + other words
उदा: मैंने तुमसे कुछ क्या हुआ – I ask to you what happen
हमेशा की तरह यही कहूँगा की आज जो हमने सिखा उसका अभ्यास करे और घर पर ही बोले , बोलते समय
ध्यान रखें की आवाज जोर से हो ताकि आपका संकोच खत्म हो जाये । इसी अनुसार स्वयं से वाक्य बनाये अगर
कोई परेशानी हों तो हमें कमेन्ट करें हम आपका समाधान करेंगे ।