Online GK Quiz in Hindi


Online GK Quiz in Hindi : सामान्य ज्ञान की जानकारी अति आवश्यक है, और इससे सम्बन्धित प्रश्न हर परीक्षा में आते है । सामान्यतः हम इसे याद करने या पढने के लिए बुक या यु ट्यूब की सहायता लेते है और उसे पढकर या देखकर हमें लगता है की हमने सब याद कर लिए, किन्तु बिना अभ्यास के यह नहीं हो पाता है।

हमारे Blog में आप सीधे आकर सामान्य ज्ञान और अन्य जानकारी का अभ्यास कर सकते है  जो की हम परीक्षा के समरूप ही तैयार करके प्रस्तुत करते है ।

Table of Contents

Online GK Quiz in Hindi 

Online GK Quiz in Hindi

1.भारत का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस एवं पासपोर्ट सेवा केन्द्र को स्थापित किया है ?




2.किस राज्य ने सडक दुर्घटना पीड़ितो के लिए निशुल्क उपचार योजना की शुरुआत की है ?




3.पहली बार किस उच्च न्यायालय ने राज्य में जानवरों को क़ानूनी व्यक्ति के रूप में घोषित किया ?




4.प्लास्टिक बैग पर प्रतिबन्ध लगाने वाला प्रथम राज्य कौन सा है और किस सन में लगाया गया था ?




5.भारत की दूसरी ऊँची चोटी किस राज्य में है और उसका नाम क्या है ?




6.IFSC का Full Form बताएं ?




7.रोटा वायरस टिका करण करने वाला पहला राज्य कौन सा था ?




8.चिपको आन्दोलन किसके नेतृत्व में हुआ था और कहाँ ?




9.वेली ऑफ़ फ्लावर ( फूलों की घाटी ) किस राज्य के किस क्षेत्र में है ?




10.उत्तरप्रदेश की प्रशासनिक व विधायिक राजधानी क्या है ?




Leave a Comment