Types of Indian Economy भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रकार – हमने अर्थव्यवस्था के प्रकारों में से ” विचारधारा के आधार ” , ” विकास के आधार ” , तथा ” विचारधारा विकास के आधार ” पर पढ़ा ।
आज हम “प्रति व्यक्ति आय के आधार ” पर निम्न आय अर्थव्यवस्था , मध्य एवं उच्च आय अर्थव्यवस्था, “खुलेपन के आधार पर” – खुली अर्थव्यवस्था , बंद अर्थव्यवस्था, ” क्षमता के आधार पर “- आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था एवं निर्भर अर्थव्यवस्था , तथा ” भौगोलिक के आधार पर” – क्षेत्रीय , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विषय में पढेंगे ।
प्रति व्यक्ति की आय के आधार पर अर्थव्यवस्था
प्रति व्यक्ति की आय के आधार पर अर्थव्यवस्था को वर्ल्ड बैंक ( World Bank ) ने विभाजित किया है ।
निम्न आय अर्थव्यवस्था ( 1045 डॉलर प्रति वर्ष ) – वर्ल्ड बैंक ने जुलाई 2015 में कहा यदि 1045 डॉलर प्रति वर्ष कमाता है तो वह निम्न आय अर्थव्यव्स्स्था है ।
मध्य आय अर्थव्यवस्था ( 1046-12735 डॉलर प्रति वर्ष ) –
1. निम्न मध्यम आय वर्ग – 1046-4125
2. उच्च मध्यम आय वर्ग – 4126-12735
उच्च आय अर्थव्यवस्था ( 12736 से डॉलर से ज्यादा प्रति वर्ष ) – वर्ल्ड बैंक ने कहा यदि 12736 डॉलर प्रति वर्ष से ज्यादा कमाता है तो वह उच्च आय अर्थव्यव्स्स्था है ।
Types of Indian Economy-अर्थव्यवस्था के प्रकार
खुलेपन के आधार पर अर्थव्यवस्था
बंद अर्थव्यवस्था – वो जो विदेश व्यापर ऐ नहीं जुडती अर्थात आयात निर्यात बहुत ही कम करती है तथा जो वैश्वीकरण से नहीं जुडती है (समाजवादी) ।
खुली अर्थव्यवस्था – जो मुक्त व्यापार करती है, जो आयात निर्यात को बढ़ावा देती है तथा जो वैश्वीकरण से जुडी होती है (पूंजीवादी) ।
1990 के बाद समाजवादी अर्थव्यवस्था का पतन हुआ और जितने भी बंद अर्थव्यवस्था थे सभी खुली अर्थ व्यवस्था में बदल गए , अर्थात विदेशी निवेश के लिए खुल गई । – सबसे बड़ा “चीन”
क्षमता के आधार पर अर्थव्यवस्था
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था – जो अपने जरूरत की चीजों का निर्माण कर ले या उत्पादन ना कर पाए तो अपने विदेशी मुद्रा से बाहरी आयात कर ले । – विकसित अर्थव्यवस्था
निर्भर अर्थव्यवस्था – जो अपने जरूरत की चीजों ना तो निर्माण कर पाए और ना ही अपनी विदेशी मुद्रा से बाहरी आयात कर सके । – अल्प-विकसित अर्थव्यवस्था
भौगोलिक के आधार पर अर्थव्यवस्था
क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था – किसी गाँव जिला या प्रान्त को ध्यान दे।
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था – भारत (India), चीन (China), USA जो संप्रभु देश है ।
वैश्विक य अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था – वैश्वीकरण के द्वारा दुनियां के देश आपस में जुड़े हो जो आरती गुट ASEAN, वैश्विक जुड़ाव तथा WTO ( World Trade Organization ) अर्थव्यवस्था आपस में जुड़ जाए ।